बस्ती जिले के ICICI बैंक में कल हुए लूटकांड में चार चारो बदमाशो पर एक लाख रूपये का इनाम

बस्ती । जिले के ICICI बैंक में कल हुए लूटकांड में चार अज्ञात बदमाशो द्वारा रूपये 40,40,900/- (चालीस लाख चालीस हज़ार नौ सौ रूपये) लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसकी पुष्टि देर शाम कैश गिनने के बाद बैंक व पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया । आप को बता दें कि कल लूट के बाद पैसों की गिनती को लेकर असमंजस बना हुआ था कि कितने रुपये की लूट हुई,तरह तरह के बयान आ रहे थे, कोई कह रहा था कि लूटी गई रकम 50 लाख है,तो कोई कह रहा था कि 25 से 30 लाख की लूट हुई है। परंतु देर शाम जब पूरा कैश गिना गया तो पता चला कि लूट की कुल रकम 40,40,900/- (चालीस लाख चालीस हज़ार नौ सौ रूपये) है। लूट हुए रकम को लेकर शासन द्वारा उक्त चारो बदमाशो पर एक लाख रूपये का इनाम घोषित किया गया है । जो भी व्यक्ति उक्त बदमाशो की सूचना जनपद बस्ती पुलिस को देगा उस व्यक्ति को शासन द्वारा एक लाख रूपये का इनाम दिया जायेगा । 


 बस्ती पुलिस ने नीचे दिये गये नम्बरों के माध्यम से बताया है कि कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर सूचना दे सकता है ।


1.पुलिस अधीक्षक बस्ती-9454400261


2.अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती -9454401036


3.क्षेत्राधिकारी सदर -9454401341


4.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली -9454403115


" alt="" aria-hidden="true" />