चेयरमैन से शिकायत,भुगतान में अनियमितता का आरोप

 


बस्ती : सहकारी गन्ना विकास समिति विक्रमजोत के चेयरमैन मंजू सिंह ने सोमवार को परशुरामपुर क्षेत्र के दो गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल के भुगतान अनियमितता होने की शिकायत की। चेयरमैन ने इस पर नाराजगी व्यक्त की।


चेयरमैन गन्ना क्रय केंद्र धनुगांवा पहुंची। किसानों ने शिकायत किया कि यहां प्रति ट्राली के 80 रुपये उतरवाई वसूल किया जाता है। चीनी मिल द्वारा गन्ने के भुगतान में कटौती भी की जा रही है। यहां मौजूद परवरपारा गांव के किसान राम शंकर का कहना था कि उनके भुगतान में 18 हजार रुपये की कटौती की गई है। इसी प्रकार छेदिया पारा के रामकेवल का 4290 रुपये, अर्जुन का 10800, कंचनापुर के संतराम का 2100 रुपये कटौती कर ली गई है। रायपुर गन्ना क्रय केंद्र पर भी किसानों ने गन्ना उतरवाने के नाम पर रुपये लिए जाने की शिकायत की है। गोरया गांव निवासी अमेरिका का 18 हजार, जमौलिया गांव के राम सुमिरन 15700, शीतला प्रसाद का 6000 रुपये भुगतान में कटौती कर ली गई है। चेयरमैन ने रौजा गांव चीनी मिल के वरिष्ठ गन्ना अधिकारी विनोद कुमार सिंह से नाराजगी जाहिर की। कहा कि गन्ना मूल्य में कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी।