बस्ती: परशुरामपुर बाजार में रविवार की रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। दो दुकानों में चोरी करने में सफल रहे। एक दुकान का ताला नहीं तोड़ पाए।
कस्बे में स्थित मोबाइल शाप के शटर की कुंडी तोड़कर चोर अंदर घुस गए। वहां से 30 मोबाइल फोन उड़ा लिए। दुकान के पीछे स्थित एक मिठाई की दुकान के गोदाम में डिब्बे से फोन निकालकर डिब्बा वहीं फेंक दिया। चोरों ने कई किलो मिठाई भी चुरा लिए। एक इलेक्ट्रानिक दुकान का चोरों ने ताला तोलने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अभी किसी ने तहरीर नहीं दी है।